Search This Blog

Sunday 8 June 2014

नरेंद्र मोदी विचार मंच के मुख्य राष्ट्रीय संयोजक रवि चाणक्य जयपुर में


नरेंद्र मोदी विचार मंच के मुख्य राष्ट्रीय संयोजक श्री रवि चाणक्य का चार दिवसीय जयपुर दौरा आज संपन्न  हुआ. राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री जुगल किशोर झंवर भी आप के साथ थे. आप ५ तारीख को जयपुर पधारे एवं आज ८ जून तक यहाँ संगठन के काम देखते रहे. इस अवसर पर उन्होंने सर्वप्रथम विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रमुख समाजसेवी संगठन महावीर इंटरनेसनल द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। यह कार्यक्रम एस जे पब्लिक स्कूल, जनता कालोनी में आयोजित हुआ. वृक्षारोपण के बाद एस जे पब्लिक स्कूल स्थित कल्पवृक्ष की श्री रवि चाणक्य ने पूजा भी की.

इस अवसर पर महावीर इंटरनेसनल के अध्यक्ष श्री लुहाड़िया एवं मंत्री श्री अनिल श्रीमाल तथा  एस जे पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष श्री विजय मेहता एवं मंत्री श्री सुभाष गोलेच्छा भी उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में जयपुर के अनेक गणमान्य व्यक्ति जैसे श्री बाबूलाल तोतला, तेजकरण पराशर, प्रवीण नाहटा, डा अरविन्द शर्मा, सुरेन्द्र जैन भी मौजूद थे. श्री रवि चाणक्य ने उपश्थित लोगों से वार्तालाप करते हुए उन्होंने भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी की कार्य योजनाओं की जानकारी दी.

श्री रवि चाणक्य ने अपने प्रवास काल में जयपुर के ख्यातनाम अर्थनीतिविद प्रो चैन सिंह बरला, नफा नुकसान अखवार के संपादक श्री जय सिंह कोठारी, श्री महेंद्र सिंघी आदि अनेक विशिष्ट लोगों से मिल कर उनके सुझाव लिए. उन्होंने वर्धमान इन्फोटेक के सॉफ्टवेयर डेवलपर्स को भी संवोधित किया। जयपुर के उप महापौर मनीष पारीक एवं अन्य अनेक विशिष्ट लोगों से भी उन्होंने वार्तालाप की.

उन्होंने जानकारी दी की नरेंद्र मोदी विचार मंच के दस वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य में २२ जून को दिल्ली में एक बड़े समारोह का आयोजन किया जायेगा।  इसी प्रकार का एक कार्यक्रम जयपुर में आयोजित करने के संदर्भ  में जयपुर संभाग के संयोजक ज्योति कोठारी एवं महानगर संयोजक मानक काला से विचार विमर्श किया। उन्होंने जयपुर संभाग की गतिविधियों का जायजा लिया एवं संगठन को और मजबूत बनाने की दिशा में कदम उठाये।

ज्योति कोठारी
संयोजक, जयपुर संभाग
प्रभारी पश्चिम बंगाल
नरेंद्र मोदी विचार मंच

Thanks,
(Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry)
info@vardhamangems.com
Please follow us on facebook for latest updates.


No comments:

Post a Comment